मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आयोजित कराई जाएगी पेरेंट्स टीचर मीटिंगः स्कूल शिक्षा मंत्री - student

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी.

स्कूल शिक्षा मंत्री

By

Published : Oct 18, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 7:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी 19 अक्टूबर को पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी. जानकारी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय बना रहे इसके लिए इस बैठक को कराया जा रहा है.

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आयोजित कराई जाएगी पेरेंट्स टीचर मीटिंग

मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने बताया कि प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने यह पहल शुरु की है. स्कूली शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहली बार फरवरी में अभिभावकों और शिक्षकों की पेरेंट्स टीचर मीट रखी जाएगी.

इस तरह की पहली मीटिंग में छात्रों के बारे में शिक्षक अभिभावकों से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंस की त्रैमासिक परीक्षा की एग्जाम कॉपी बच्चों के माता पिता को दिखाई जाएंगी. पेरेंट्स टीचर मीटिंग में बच्चों के अभिभावक भी अपनी समस्याएं शिक्षकों को बता सकते है. इस आयोजन में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी भी शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 18, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details