भोपाल।मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल छात्रों (paramedical student protest in mp) ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर 5 हजार पत्र भेजे हैं. यह पत्र छात्रों ने स्पीड पोस्ट से लेकर खुद सीएम आवास (student wrote letter to cm shivraj) पर जाकर दिये हैं. छात्रों ने अब अपनी बातें मनवाने के लिए अब भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. छात्र तीन साल से एक ही क्लास में हैं.
छात्रों ने 2019 में लिया था दाखिला
एक पैरामेडिकल छात्र ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेजों में छात्रों (paramedical student demand to promote in exam) ने वर्ष 2019 में एडमिशन लिया था. कुछ महीने बाद से ही कोविड-19 महामारी के कारण संबद्ध विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं की गई. अब तीसरा साल शुरू हो गया है, लेकिन हम सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में कई बार परीक्षा की तिथि घोषित की थीं, लेकिन परीक्षा नहीं हुईं.