भोपाल।राजधानी भोपाल में चलने वाली 210 बीसीएलएल बसों में पैनिक बटन लगाया जा रहा है. पैनिक बटन बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लगाया जा रहा है. इस बटन को दबाते ही यात्री की परेशानी कुछ ही मिनट में ही दूर किया जा सकेगा. इस बटन को लगाने की लागत भी काफी कम है.
ऐसे काम करेगा पैनिक बटन
एक बस में चार जगह पर पैनिक बटन को लगाया जाएगा. जिससे बीसीएलएल बस में सवारी कर रहे सभी यात्री कवर हो सकेंगे. पैनिक बटन को व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम यानी जीपीएस से जोड़ा जाएगा. भोपाल की सभी बीसीएलएल की बसों में पहले से ही लाइव लोकेशन के लिए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ है. इसी से पैनिक बटन को जोड़ा जाएगा. पैनिक बटन को दबाते ही चार जगह इसके इनपुट मिलेंगे. जैसे ही पैनिक बटन को दबाया जाएगा, पास के पुलिस स्टेशन, डायल 100, बीसीएलएल और स्मार्ट सिटी कॉल सेंटर को सूचना मिलेगी. साथ ही बस में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से बस की लोकेशन भी मिल जाएगी. अगले बस स्टॉप पर पुलिस यात्री की समस्या का निराकरण करेगी.