मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DGP के लिए तीन नामों का पैनल तैयार, मुख्यमंत्री कमलनाथ लगाएंगे अंतिम मुहर - Chief Secretary SR Mohanty

बुधवार को हुई एक बैठक में यूपीएससी के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने डीजीपी के लिए 3 नामों का पैनल तैयार किया है, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ अंतिम मुहर लगाएंगे.

डीजीपी के लिए 3 नामों का पैनल तैयार

By

Published : Nov 14, 2019, 7:57 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी के चयन के लिए 3 नामों का पैनल तैयार किया गया है. जिसमें वर्तमान डीजीपी वीके सिंह के अलावा वीके जौहरी और मैथिलीशरण गुप्त का शामिल नाम है. इसके लिए यूपीएससी के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती की बैठक हुई है. बैठक में पैनल तैयार किया गया. पैनल में तय किए गए नामों में से एक नाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्णय लेंगे.

डीजीपी के लिए 3 नामों का पैनल तैयार

मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया रहे ऋषि कुमार शुक्ला के सीबीआई डायरेक्टर बनने के बाद सरकार ने वीके सिंह को डीजीपी बना दिया था, लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया गया था. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि डीजीपी का चयन यूपीएससी के जरिए ही होगा. कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए गृह विभाग ने करीब दो माह पहले यूपीएससी को 30 साल की नौकरी कर चुके करीब 29 सीनियर आईपीएस के नाम भेजे थे. जिन पर दिल्ली में एक कमेटी द्वारा विचार किया गया.

बुधवार को हुई बैठक में यूपीएससी के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती की बैठक में 3 नामों का पैनल तैयार किया गया. पैनल में वर्तमान डीजीपी वीके सिंह को पहले नंबर पर रखा गया है. इसके अलावा वीके जौहरी और मैथिलीशरण गुप्त के भी नाम हैं, यूपीएससी 3 नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजेगी, इनमें से एक नाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ हरी झंडी देंगे. संभावना जताई जा रही है कि वर्तमान डीजीपी वीके सिंह ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details