मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास! कुबेरेश्वर धाम में कैसे हो गया कैंसर का ईलाज.? देखें ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट - ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट

ईलाज से तंग आए.. जिंदगी की मुश्किलों से घबराए.हालात से टूटे.मुश्किलों से हारे.जिस डोर से बंधकर आए हैं. उसे आस्था कह लीजिए अंधविश्वास कह लीजिए पर सैलाब तो है. सैलाब जो कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की आस्था की गारंटी की तरह पेश किया जा रहा है. सैलाब जो बता रहा है कि कुछ तो है. सैलाब जो सवालों पर पानी डालता है. दिल्ली जालंधर बीकानेर रायपुर चंडीगढ़ देश के हिंदी बैल्ट का कौन सा हिस्सा है जो छूटा है. सीहोर के नजदीक का कुबेश्वर धाम देश का नया तीर्थ स्थल बन गया है.

Pandit Pradeep Mishra
उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास

By

Published : Feb 21, 2023, 11:10 PM IST

उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास!

भोपाल। सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाएं सुनकर कुबरेश्वर धाम पहुंची बीकानेर की सुमन को रुद्राक्ष वितरण बंद हो जाने के बावजूद यहां आई हैं. सिर्फ इसलिए कि पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन हो जाएं. कई बरसों से सोशल मीडिया के जरिए उनकी कथा सुनती रहीं सुमन दावा करती हैं कि, उनकी बीमारी का ईलाज पंडित जी के बताए नुस्खे से हुआ है. वो केवल यहां दर्शन के लिए आई हैं. इसी तरह से दिल्ली के एक फौजी अपनी पत्नी के आग्रह पर यहां आए हैं. पत्नि की जिद थी कि, उन्हें पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन करने हैं.

उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास

कैंसर को हराकर पहुंची कुबेरेश्वर धाम:जयपुर की कैंसर की मरीज की कहानी तो कंपा देने वाली है. कीमियोथैरेपी और रेडिएशन से कई बार गुजरी ये महिला अगर कैंसर के ईलाज में हर दर्द को झेलती रही तो उनके मुताबिक हिम्मत देने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा थे. कहती हैं पहली बार जब कैंसर डिटेक्ट हुआ तो उन्हें सुना था. इतनी हिम्मत मिली. और आज जब बिल्कुल ठीक हूं जब मेरे सिर पर बाल भी आ गए हैं तो ये शिव का पंडित जी का चमतकार है. मैं उन्हें आभार जताने ही यहां आई हूं. उनके चमत्कार से मुझे ये दूसरा जीवन मिला है.

कहीं मन्नत का नारियल, कहीं रुद्राक्ष की दौड़:रुद्राक्ष वितरण बंद हो चुका है फिर भी जिसे रुद्राक्ष किसी तरह से हासिल हो जाता है वो खुद को धन्य मान लेता है. कुबेरेश्वर धाम में कई हिस्सों में लोगों ने मन्नत के नारियल भी बांध दिए हैं. रुद्राक्ष की डिमांड बढ़ते देखने के साथ यहां लगे स्थाई बाजार में भी रुद्राक्ष बेचे जा रहे हैं. चमत्कारी दावे के साथ ये रुद्राक्ष बेचे जा रहे हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा

Pandit Pradeep Mishra: "कुबेरेश्वर धाम में नहीं होती तंत्र-मंत्र की साधना, रुद्राक्ष को पानी में डालकर देखो क्या होता है"

सोशल मीडिया ने बनाया रुद्राक्ष वाले बाबा:पंडित प्रदीप मिश्रा के धाम में पहुंची भीड़ की एक बड़ी वजह सोशल मीडिया है. यू ट्यूब चैनल पर कथा सुनकर ही खास तौर पर महिलाएं बड़ी तादात में यहां पहुंची है. पुरुषों के मुकाबले इनका विश्वास भी ज्यादा है और तादात भी ज्यादा. छोटी मोटी बीमारियों से लेकर जीवन की अलग अलग परेशानियों तक भरोसा ये है कि यहां आने के साथ संकट कट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details