भोपाल।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में चल रही हनुमंत कथा के समापन से पहले दिव्या दरबार में भूतों का दरबार भी लगा. जिसमें ऊपरी शक्तियों के समावेश में शामिल लोग झूमते ओर नाचते नजर आए. बागेश्वर सरकार ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हुए लोगों से आहवन किया कि अपने घरों और दुकानों पर राम नाम के झंडे लगाए.
पृथ्वी पर कई शक्तियों का विचरण: बागेश्वर सरकार के दिव्या दरबार में भूतों का दरबार सजाया गया. जहां जिन पर ऊपरी हवाएं और शक्तियां थीं वह बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर मंच के समीप आये और आते ही चिल्लाना और नाचना भी शुरू कर दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही शक्तियों का आह्वान भी किया और लोगों को इससे मुक्ति दिलाने तक की बात कही. उन्होंने कहा कि ''शक्तियों पर जो विश्वास नहीं करते उनको यह दरबार देखना चाहिए, इससे साबित होता है कि कई तरह की शक्तियां इस पृथ्वी पर विचरण कर रही हैं. उसमें अच्छी शक्तियां भी होती हैं और बुरी भी.''
दुकान और घरों पर लगाएं राम-नाम के झंडे: वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर आह्वान किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''लोगों के मन में हिंदू राष्ट्र और सनातन को लेकर लगातार प्रेम बढ़ रहा है. ऐसे में हम सभी को हिंदू राष्ट्र की कल्पना करना चाहिए. इसके लिए लोगों को अपने दुकान और घरों पर भी राम नाम के झंडे लगाने चाहिए, जिससे आसपास के जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हें पता चले कि यह घर और दुकान हिंदू परिवार की है.'' यहां मौजूद श्रद्धालुओं से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ उठाकर भी हिंदू राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने के लिए संकल्प भी दिलवाया.
महिला ने रुमाल किया गिफ्ट: इसके पहले दरबार में हाज़री लगाने के लिए आम जन ही मंच पर पहुंचे थे. बागेश्वर सरकार ने अपने गुरु का स्मरण करते हुए कहीं से भी लोगों को उठाकर आगे बुला लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन-जिन के बारे में हम बोल रहे हैं वह यहां आते जाएं. गुना से आई महिला ने अपने बच्चों और परिवार के बारे में पूछा तो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''बच्चों का भविष्य अच्छा होगा और आप ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक का कम करें उसमें उन्नति होगी.'' यह महिला धीरेंद्र शास्त्री के लिए रुमाल लेकर आई थी जिसको उन्होंने अपने मस्तक पर रख लिया.