भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल बीजेपी में शामिल हो गए, प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पालीवाल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, कमलनाथ के हैं पुराने साथी - पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल
छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.
![पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, कमलनाथ के हैं पुराने साथी Pandhurna Municipality President Pravin Paliwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7763420-thumbnail-3x2-img.jpg)
प्रवीण पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उनकी काफी उपेक्षा हुई थी और यही वजह है कि वो कांग्रेस का दामन छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. वो नगर पालिका चुनाव में जीते भी. जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सहयोग नहीं किया और उनके कामों में अड़ंगा लगाते रहे, लेकिन अब वो बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे और अपने क्षेत्र का विकास भी करेंगे.
प्रवीण पालीवाल छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा नगर पालिका के पिछले तीन साल से अध्यक्ष हैं. कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े थे, उनका 2 साल का कार्यकाल अभी बचा है.