मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के राजू को पाकिस्तान ने किया रिहा - MP Raju in Pak captivity

अटारी-बाघा सीमा पर अज पाकिस्तान ने एक भारतीय कैदी को रिहा किया, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है और भटक कर पाकिस्तान चला गया था.

Pakistan released Raju of Madhya Pradesh
राजू को पाकिस्तान ने किया रिहा

By

Published : Jan 4, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:16 PM IST

भोपाल/अमृतसर।अटारी-बाघा सीमा पर पाकिस्तान ने एक भारतीय कैदी को रिहा किया, जो लगभग 15 साल पहले भटक कर पाकिस्तान चला गया था. कैदी मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसका नाम राजू है और उसकी उम्र करीब 30 साल है.

राजू को पाकिस्तान ने किया रिहा

राजू मुताबक उसे पाकिस्तान गए 10-15 साल हो गए थे और वह तभी से वहां के जेल में बंद था. आज उसे पाकिसतान की तरफ से रिहा गया है. उसे अटारी-बाघा बार्डर भारतीय रेंजरों के हवाले किया गया, जिसे जवानों ने बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधिकारी अरुण पाल ने बताया कि इस का नाम राजु है वह मधय प्रेदश का रहने वाला है. इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा कर जल्द ही उसे मध्य प्रदेश के अधिकारियों के जरिए उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details