भोपाल/इंदौर।मध्य प्रदेश में मंगलवार से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा निकलने जा रही है. इसके पहले बीजेपी द्वारा यात्रा के थीम सॉन्गको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने सवाल उठाए हैं. जिस पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है. पीसीसी में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "बीजेपी के इस तरह के बेवकूफी वाले बयानों से जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता. कांग्रेस ने अपना थीम सांग की आत्मा को अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ संघर्ष की कहानी दिखाने वाली फिल्म लगान से लिया है, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री कुर्बानी की पीड़ा को नहीं समझ सकते, क्योंकि वे हमेशा हीरोइन की ड्रेस पर ध्यान देते हैं.
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज : दरअसल कांग्रेस के थीम सांग को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पाकिस्तान की इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का थीम सॉन्ग चुराया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस चलो-चलो में उनके विधायक चले गए. चली गई उनकी सरकार. इस बार भी इनका जाने का समय आ गया. दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा थीम सॉन्ग चलो-चलो भी उन्होंने वहीं से लिया. चचाजान पाकिस्तान से चुरा लाए थीम सांग...
विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस में इतना पाक प्रेम क्यों: वहीं इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "यह गर्व की बात है कि देश में नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है. वहां पर फिर एक बार तिरंगा लहरा रहा है, पर कांग्रेस मध्य प्रदेश में पाकिस्तान की थीम पर गाने बना रही है. हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है. देश में आजादी के 75वें साल में हर घर तिरंगा लगा, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान की थीम पर गाने बना रही है. कोई और थीम नहीं है. उन्होंने कहा हमें आश्चर्य होता है कि आज भी कांग्रेस में पाकिस्तान प्रेम मौजूद है. आखिर ऐसा क्यों है.