मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में थीम सॉन्ग पर बवाल, कांग्रेस ने बताया लगान फिल्म से प्रेरित, सुरजेवाला बोले- शिवराज को भिजवाएं BP की गोली - कांग्रेस पर पाकिस्तान का थीम सॉन्ग चुराने का आरोप

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सियासत में कई मुद्दों पर बयानबाजी के बाद अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान का थीम सॉन्ग चुराने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.

mp election 2023
कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 9:24 PM IST

थीम सॉन्ग पर सुरजेवाला का पलटवार

भोपाल/इंदौर।मध्य प्रदेश में मंगलवार से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा निकलने जा रही है. इसके पहले बीजेपी द्वारा यात्रा के थीम सॉन्गको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने सवाल उठाए हैं. जिस पर कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है. पीसीसी में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "बीजेपी के इस तरह के बेवकूफी वाले बयानों से जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता. कांग्रेस ने अपना थीम सांग की आत्मा को अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ संघर्ष की कहानी दिखाने वाली फिल्म लगान से लिया है, लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री कुर्बानी की पीड़ा को नहीं समझ सकते, क्योंकि वे हमेशा हीरोइन की ड्रेस पर ध्यान देते हैं.

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज : दरअसल कांग्रेस के थीम सांग को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पाकिस्तान की इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का थीम सॉन्ग चुराया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस चलो-चलो में उनके विधायक चले गए. चली गई उनकी सरकार. इस बार भी इनका जाने का समय आ गया. दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा थीम सॉन्ग चलो-चलो भी उन्होंने वहीं से लिया. चचाजान पाकिस्तान से चुरा लाए थीम सांग...

विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस में इतना पाक प्रेम क्यों: वहीं इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "यह गर्व की बात है कि देश में नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है. वहां पर फिर एक बार तिरंगा लहरा रहा है, पर कांग्रेस मध्य प्रदेश में पाकिस्तान की थीम पर गाने बना रही है. हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है. देश में आजादी के 75वें साल में हर घर तिरंगा लगा, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान की थीम पर गाने बना रही है. कोई और थीम नहीं है. उन्होंने कहा हमें आश्चर्य होता है कि आज भी कांग्रेस में पाकिस्तान प्रेम मौजूद है. आखिर ऐसा क्यों है.

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज

सुरेजवाला यात्रा शुरू होने के पहले ही घबराई बीजेपी:बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के नता राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. अभी तो राजनीतिक फिल्म शुरू होनी है, यह तो गाने से ही परेशान हो उठे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए अपने नेताओं की कुर्बानियों को देखा है, लेकिन इस पीड़ा को बीजेपी नेता नहीं सकझ सकते. बीजेपी नेताओं का पाकिस्तान से करीबी कनेक्शन है, इसलिए उन्हें पत चल जाता है कि वहां कौन से थीम सांग चला था. असल में बीजेपी के सहयोगी ने पंजाब में पाकिस्तान के गाने को हूबहू कॉपी किया था, अब वे उन्हें हटाने की हिम्मत दिखाएं.

बीजेपी पर सुरजेवाला का बयान

यहां पढ़ें...

सीएम शिवराज पर साधा निशाना:सुरजेवाला ने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा "कांग्रेस की आक्रोश यात्रा शुरू होने के पहले ही उनका ब्लड प्रेशर तेज हो गया है. उन्होंने मीडिया प्रभारी केके मिश्रा से कहा कि शिवराज को टेबलेट भेज देना, जिससे उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहे. यदि जरूरत हो, तो डॉक्टर को भी बोल दें. शिवराज इस यात्रा से विचलित हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी दादी कहती थी कि कभी भी नकलची लोगों के पास नहीं बैठना चाहिए, वह आपको खराब कर देगा. शिवराज सिंह चौहान ऐसे ही नकलची बंदर हैं. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज प्रदेश के भविष्य पर हमला कर रहे हैं, पिछले तीन माह में वे दोनों हाथों से लुटा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वे जा रहे हैं, लेकिन आने वाली सरकार के लिए वे सब कुछ बर्बाद करके जाएं.

Last Updated : Sep 18, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details