मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन गुना ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर माह मिलेंगे एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शनः CM - Oxygen supply tripled

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में शुक्रवार को 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है.

shivraj singh
शिवराज सिंह

By

Published : Apr 9, 2021, 11:17 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:35 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जूझते लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. प्रदेश में पिछले तीन दिन में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति (oxygen supply) की गई है. तीन दिन पहले जहां 60 मेट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही थी, वहीं शुक्रवार को 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि प्रदेश में प्रति माह एक लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की डोज उपलब्ध कराई जायेगी. मरीजों के लिए 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) के आर्डर जारी किये जा चुके हैं. इंजेक्शन की आपूर्ति आरंभ हो गई है.

सभी जिला अस्पतालों में होगी सिटी स्कैन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन (CT scan) की व्यवस्था की जायेगी. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार के पैनिक की जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति (Three-tier strategy) पर कार्य किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान (Public awareness campaign) चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य आग्रह, रोको-टोको अभियान जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.

कालाबाजारी काट रही जेब! कोरोना मरीजों को बचाने वाली दवाओं की भारी कमी

हरसंभव कोशिश कर रही है सरकार- सीएम

इलाज की व्यवस्था के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, बिस्तरों की संख्या में वृद्धि और कुशल प्रबंधन पर ध्यान दिया जा रहा है. राज्य सरकार व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. समाज के सहयोग से कोरोना की स्थिति को नियंत्रित किया जायेगा. कोरोना संक्रमण के प्रबंधन पर प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग कर स्थिति की जानकारी दी जायेगी.

बड़े शासकीय भवनों में होगी मरीजों के लिए व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिस्तरों और आवश्‍यक मेडिकल सामग्री के अभाव में इलाज न हो, प्रदेश में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने दी जायेगी. शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के अस्पतालों का सहयोग लिया जा रहा है. इसके साथ ही बड़े शासकीय भवनों में अस्पताल जैसी व्यवस्था विकसित करने के लिए भी कार्य हो रहा है. इसके लिए निजी क्षेत्र से भी प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं.

जिला स्तर पर मंत्रियों को जिम्मेदारी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. वर्तमान में जो मंत्री जिस जिले से हैं वे उस जिले में व्यवस्था संभालेंगे.

जिन जिलों में एक से अधिक मंत्री हैं, वे आसपास के जिलों की व्यवस्था देखेंगे.

  • तुलसीराम सिलावट को इंदौर
  • जगदीश देवड़ा को रतलाम
  • विश्वास सारंग को भोपाल
  • प्रदुम्न सिंह तोमर को ग्वालियर
  • हरदीप सिंह दंग को नीचम और मंदसौर
  • इंदर सिंह परमार को शाजापुर की व्यवस्था देखने के निर्देश दिये गए हैं.

    प्रतिदिन में पांच लाख टीकाकरण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है. वहां टीकाकरण के लिए विशेष गतिविधियां संचालित की जायेंगी. इसके साथ ही इन जिलों में किल कोरोना-2 भी संचालित किया जायेगा. संक्रमण नियंत्रण के लिए बड़े शहरों में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाये जायेंगे. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट के साथ-साथ डाक्टरों की विजिट की व्यवस्था की जा रही है. कोविड सेंटरों पर पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अवश्यक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details