भोपाल।AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. ओवैसी ने कहा कि उदयपुर की घटना आतंकवादी घटना है. क्योंकि हत्या कर वीडियो बनाना आतंक फैलाना है. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने अग्नीवीरों की पेंशन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. ओवैसी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते ही देखना चाहते हो. ये सहन नहीं कर सकते कि मुसलमानों के बच्चे बड़े अधिकारी बनें.
एमपी के स्कूलों में कितने मुस्लिम बच्चे :असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में मुसलमानों के केवल चार प्रतिशत बच्चे हैं. माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ 3.7 फीसदी बच्चे हैं और हायर सेकेंड्री स्कूलों में केवल 3.44 फीसदी बच्चे मुसलमानों के हैं. ओवैसी ने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी :उदयपुर में हत्या कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में ओवैसी का कहना है कि "यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इस तरह से किसी का कत्ल कर उसका वीडियो बनाना आतंकवाद है. मैं इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं." इसी के साथ बीजेपी हमेशा इस्लाम को लेकर आतंकवाद की बात कहती है, इस पर ओवैसी ने कहा कि "गोडसे का मजहब क्या, राजीव गांधी को जिसने मारा उसका क्या मजहब था, सिखों को मारने वाले का मजहब क्या था, छत्तीसगढ़ में जवानों को जिसने मारा, उसका मजहब क्या था, पहले ये बताएं और समझें."