भोपाल।राजधानी में खेली जा रही राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश और उड़ीसा के बीच खेले गए मैच में उड़ीसा की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में मध्य प्रदेश की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पिछले साल की विजेता मध्यप्रदेश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुरुआती दौर में अच्छा खेल दिखाते हुए 12 मिनट में पहला गोल किया, जबकि उड़ीसा की ओर से 38वें मिनट में गोल कर बराबरी की गई. (senior women national hockey championship 2022)
एमपी हॉकी टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची उड़ीसा, आज झारखंड से होगा मुकाबला - एमपी हॉकी टीम
उड़ीसा की हॉकी टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आज उसका मुकाबला झारखंड से होगा. वहीं दूसरी ओर हरियाणा और कर्नाटक भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
दोनों टीमों के बीच ट्राई ब्रेकर हुआ. ट्राई ब्रेकर में उड़ीसा की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम का मुकाबला सोमवार शाम को झारखंड से होगा. वहीं दूसरे अन्य मुकाबलों में हरियाणा और कर्नाटक के बीच सेमीफाइनल होगा. सेमीफाइनल में उड़ीसा के साथ ही हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक ने जगह बना ली है. इन सभी ने क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सोमवार को सुबह हरियाणा और कर्नाटका की महिला खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. (mp hockey team)