भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है. कबीर गायन संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संत कबीरदास के भजनों से की गई.
जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन - कबीर गायन संग्रहालय सभागार भोपाल
भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य गतिविधियों का साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन कबीर गायन संग्रहालय सभागार में हुआ.
भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन
इस दौरान मालवी लोक संगीत भजन मंडल द्वारा कबीर गायन में कबीर भजन गुरु शरण में रहना रे मन तू, कबीर भजन अजय बनी वह गागर, इसके बाद पानी में मीन प्यासी, भजन कर ले सुमिरन करले, मन मुसाफिर तुझको जाना पड़ेगा और काया कुटी खाली करना पड़ेगा सहित अन्य कबीर भजन की प्रस्तुति हुई.
धौलपुर के निर्देशक दिनेश कुमार सहित अन्य साथियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Last Updated : Feb 17, 2020, 1:41 PM IST