भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. जहां पूर्व मुख्य सचिव शरतचंद्र बेहार ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को जीवन में उतारना आवश्यक है.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी के जीवन पर व्याख्यान का आयोजन - भोपाल न्यूज
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.
शरतचंद्र बेहार का कहना है कि वर्तमान में छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करना होगा. क्योंकि टेक्नोलॉजी के जमाने में महात्मा गांधी के सिद्धांतों की युवाओं को आवश्यकता पड़ेगी.
शरतचंद्र बेहार का कहा है कि गांधी जी ने जिस समाज के निर्माण का सपना देखा था. वह आज तक पूरा नहीं हो सका है. नैतिकता की लोग बात करते हैं, लेकिन उसके जमीनी स्तर पर नहीं उतारा जा रहा है जो चिंताजनक है. लोगों को गांधी के विचारों और उनके सिद्धांतों पर चलने में कई साल और लग जाएंगे.