मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज का आयोजन, दस शासकीय स्कूलों की सौ छात्राओं दी मल्हारी नृत्य की प्रस्तुति - Bharatnatyam Dance

राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की सहभागिता से स्कूली शिक्षा विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम 'अनुगूंज' का आयोजन किया गया. जिसमें दस शासकीय विद्यालयों की करीब सौ छात्राओं ने मल्हारी नृत्य की प्रस्तुति दी.

Students presented Bharatanatyam in the program
छात्राओं ने कार्यक्रम में दी भरतनाट्यम की प्रस्तुति

By

Published : Jan 9, 2020, 12:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता से स्कूली शिक्षा विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम 'अनुगूंज' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मल्हारी और भरननाट्यम की प्रस्तुति दी. मल्हारी नृत्य में दस शासकीय विद्यालयों की करीब सौ छात्राओं ने शिरकत की.

छात्राओं ने कार्यक्रम में दी भरतनाट्यम की प्रस्तुति

भारतीय संस्कृति और इतिहास की प्राचीनतम नृत्य शैली भरतनाट्यम में भाव भंगिमाओं का विशेष योगदान होता है. इसमें सभी के लिए मंगल कामनाओं के साथ रंगमंच की स्तुति प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही चारों दिशाओं, धरती, आकाश और गुरु की स्तुति की गई. मल्हारी नृत्य के रूप में मंगल कामना और स्तुति की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details