भोपाल| राज्य सहकारी बैंक मर्यादित(अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा सरकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह मौदूज रहे. इस कार्यशाला के दौरान साइबर अपराधों पर गहन मंथन किया गया, साथ ही सरकारी बैंकों में पैसे को सुरक्षित रखने के लिए भी नए सॉफ्टवेयर डेवलप किए जा रहे हैं उन्हें किस तरह से और बेहतर बनाया जा सकता है इस पर मंथन किया गया है.
साइबर अपराध को रोकने के लिए डिवेलप किए जा रहे हैं नए सुरक्षित सॉफ्टवेयर : पीसी शर्मा - भोपाल न्यूज
भोपाल में नाबार्ड की ओर से सरकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह मौदूज रहे.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है. सहकारी बैंक आम आदमी और किसानों से जुडा बैंक है. इसमें गरीबों, आम नागरिकों का पैसा होता है, जो उनकी मेहनत की कमाई होती है. बैंकों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सॉफ्टवेयर डैवलपमेंट का कार्य किया जा रहा. ऐसे तकनीकी सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे हैं. जिससे आम लोगों के बच्चे और बच्चियों को भी सुरक्षा मिले .
वहीं कार्यशाला में सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा का ज्ञान बहुत जरूरी है. आज के दौर में न केवल बिना पढ़े लिखे बल्कि पढ़े लिखे व्यक्ति भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में आए दिन ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होती रहती हैं . समुचित जानकारी एवं सतर्कता से इनसे बचा जा सकता है . बैंकों का दायित्व है कि वे न केवल साइबर क्राइम से स्वयं को सुरक्षित रखें और उचित जानकारी प्रदान कर ग्राहकों को भी इससे बचाएं.