मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सहित संगठन महामंत्री ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात - अनलॉक 1 से 30 जून

लॉकडाउन में तीसरी बार पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना.

Organization General Secretary including CM Shivraj listened to PM's mind
सीएम शिवराज सहित संगठन महामंत्री ने सुनी पीएम की मन की बात

By

Published : May 31, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 6:05 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में तीसरी बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासतौर से देशवासियों को धन्यवाद दिया है, इसके साथ ही देशवासियों ने योग और आयुर्वेद के प्रति जो दिलचस्पी दिखाई है, उस पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का धन्यवाद किया है.

सीएम शिवराज सहित संगठन महामंत्री ने सुनी पीएम की मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में संबोधित करते हुए कहा कि 1 से 30 जून तक लगे अनलॉक में भी हमें 2 गज की दूरी का पालन और मास्क लगाना है. क्योंकि हमारे देश की आबादी कई देशों से ज्यादा है. इसलिए चुनौतियां भी ज्यादा हैं. इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास से सफल होना है.

आपको बता दें कोरोना संक्रमण के चलते देश में अब तक 5 बार लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है जो कि अलग-अलग चरणों में अलग-अलग नियमों के अनुसार सरकार ने लगाया था. अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 की जगह अनलॉक 1 से 30 जून तक किया है. इसमें देश की जनता को कई रियायतें दी गई हैं. जिसके तहत अब लॉकडाउन की पाबंदियां 30 जून तक सिर्फ कंटेंनमेंट जोन में ही रहेगी, इसके अलावा प्रदेश सरकारें भी अपने राज्य के हालातों के हिसाब से फैसला ले सकती है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details