मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की वापसी, सभी को उनके मूल विभाग भेजने के आदेश

कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए भोपाल में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिन्हें अब वापस उनके मूल विभाग में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

order to send employees
विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की वापसी

By

Published : Jun 14, 2021, 5:54 PM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग अस्पतालों में राजस्व, शिक्षा, परिवहन जैसे विभिन्न विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन अब इन कर्मचारियों को वापस उनके मूल विभाग में भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति थोड़ी सुधरने के बाद यह फैसला लिया गया है.

सभी को मूल विभाग भेजने के आदेश

इंदौर में कोरोना टीका अनिवार्य! 13.5 लाख लोगों को लग चुके हैं टीके के दोनों डोज

आपको बता दें, महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर मरीजों का इलाज और कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं. इनके साथ व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी दिन-रात ड्यूटी कर तैनात किया गया था, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो. वहीं भोपाल में कोरोना का प्रभाव तेजी से कम होता देख इन्हें वापस इनके विभाग भेज दिया गया. बता दें, सोमवार को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में केवल 242 व्यक्तियों की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई है. भोपाल के अस्पतालों में भी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या घटी है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details