भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कोरोना महामारी के दौरान जान गवाने वाले शैक्षणिक और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि मृतकों के परिवारों के सदस्यों की अनुकंपा नियुक्ति को एक महीने से भी कम समय में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अवधि के अंदर जान गवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों की पेंशन, ग्रेच्युटी के मामले निपटाए जाएंगे.
- यूजी/पीजी की परीक्षाओं पर उच्च शिक्षा मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री कहा कि कोरोना के चलते प्रभवित हुआ एकेडमिक कैलेंडर में परिवर्तन किया गया है. यूजी अंतिम वर्ष और पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में और यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष और पीजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2021 में कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम वर्षों के परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 और बांकी परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में अनिवार्य रूप से सभी विश्वविद्यालयों को जारी करना होगा.