भोपाल।आचार संहिता की वजह से अटकी सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त के एरियर के भुगतान का रास्ता अब साफ हो गया है. वित्त विभाग ने कर्मचारियों को एरियर्स के 25 फीसदी भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 50 फीसदी नगद भुगतान और 50 फीसदी सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा. जबकि प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को नगद भुगतान के स्थान पर पूरी राशि सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा होगी.
दीवाली के पहले होगा कर्मचारियों को भुगतान
कोरोना संक्रमण की वजह से गड़बड़ाई आर्थिक व्यवस्था के चलते 1 मई को तीसरी और अंतिम किस्त के भुगतान के आदेश को पूर्व में स्थगित कर दिया गया था. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे देने की घोषणा की थी, लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के चलते इस पर रोक लगा दी थी. हालांकि तीसरी किस्त की सिर्फ 25 फीसदी राशि का भुगतान ही दिवाली के पहले होगा.
10 किस्तों में चुकाना होगा त्यौहार एडवांस की राशि
उधर 40000 रुपए से कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को सरकार ने 10 हजार रूपए त्यौहार एडवांस की घोषणा की थी. वित्त विभाग ने इस संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को एडवांस राशि 10 समान किस्तों में चुकानी होगी. त्यौहार विशेष अग्रिम योजना 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेगी. कर्मचारी मार्च माह तक इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
निगम मंडल अपने खजाने आधार पर लेंगे निर्णय
सभी संस्थानों के गिरी वित्तीय हालात के कारण सरकार ने स्थिति निर्णय लेने की छूट दी है. त्यौहार अग्रिम का लाभ निगम मंडल, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय और विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर इस योजना का लाभ कर्मचारी को दे सकेंगे.
कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत
पचास फीसदी राशि नगद दिए जाने को लेकर कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है. मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौड़ के मुताबिक त्यौहार के पहले कर्मचारियों को सौगात मिली है. उम्मीद है दीवाली के पहले कर्मचारियों के हाथ में नगद भुगतान आ जाएगा.