मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल बहने के मामले में जांच के आदेश, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - bhopal news

सिवनी में उद्घाटन से पहले ही करोड़ों की कीमत से बना पुल बह गया.मामले में प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मामले में यदि कोई दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Minister Bhupendra Singh
मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Aug 31, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 1:53 PM IST

भोपाल। सिवनी जिले में पहली ही बारिश में करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. इस मामले में अब प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मामले में अगर कोई दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुल बहने के मामले में जांच के आदेश
दरअसल सिवनी जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सुनवारा आमा नाला रोड पर करीब 3.12 करोड़ की राशि से ब्रिज बनाया गया था. डेढ़ सौ मीटर लंबे और 9.28 मीटर ऊंचाई वाले इस पुल का काम 30 जून को ही खत्म हुआ था, लेकिन यह ब्रिज पहली बारिश ही नहीं झेल पाया और गिर गया.

सरदार सरोवर बांध के 10 गेट खुलने के बाद यह ब्रिज पानी में बह गया. हालांकि अब मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री का मानना है कि भारी बारिश के बाद पुल गिरना था. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details