भोपाल। सिवनी जिले में पहली ही बारिश में करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. इस मामले में अब प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मामले में अगर कोई दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुल बहने के मामले में जांच के आदेश, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - bhopal news
सिवनी में उद्घाटन से पहले ही करोड़ों की कीमत से बना पुल बह गया.मामले में प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मामले में यदि कोई दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री भूपेंद्र सिंह
सरदार सरोवर बांध के 10 गेट खुलने के बाद यह ब्रिज पानी में बह गया. हालांकि अब मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री का मानना है कि भारी बारिश के बाद पुल गिरना था. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Aug 31, 2020, 1:53 PM IST