भोपाल।प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के ऐलान के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. विरोध की वजह पंचायत चुनाव 2014 के आरक्षण के आधार से कराए जाना है. हालांकि कांग्रेस ने साफ किया है कि वह इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाएगी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया के विरोध में कोई कोर्ट जाएगा, तो कांग्रेस उसकी मदद करेगी.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Congress leader and Rajya Sabha Member Vivek Tankha) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने भी इसको लेकर विरोध जताया है. कमलनाथ ने कहा है कि पता नहीं क्यों साल 2014 के आरक्षण के आधार पर चुनाव कराए जा रहे हैं.
एक चुनाव में दो फार्मूले अपनाना गलत- कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया (JP Dhanopia in Charge of Congress's Election Commission Work) ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने बीजेपी सरकार के दवाब में चुनावों का ऐलान किया है. जिसमें कई त्रुटियां हैं. मतदाता सूची तैयार नहीं की गई हैं.
ग्वालियर में गुंडा राज! पांच दिन में हुए 7 कत्ल, पुलिस के हाथ भी खाली, अब तक सिर्फ एक आरोपी पकड़ाया