कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध, आकाश विजयवर्गीय के बंगले के बाहर नारेबाजी
युवतियों की ड्रेस को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय के भोपाल स्थित सरकारी आवास के बाहर महिला कांग्रेस ने बेशरम के फूल और झाड़ी देकर विरोध किया.
कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध
By
Published : Apr 8, 2023, 7:53 PM IST
कैलाश विजयवर्गीय के बयान का विरोध
भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान के बाद अब फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बयान को लेकर कांग्रेस ने चारों ओर विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस इस मुद्दे पर उनके साथ में बीजेपी को भी घेर रही है. कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में कांग्रेस की महिला मोर्चा और पदाधिकारियों ने उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास के बाहर विरोध किया. भोपाल के 5 नंबर के पास आकाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास से थोड़ी दूर यह सभी महिला कार्यकर्ता एकत्रित हुई
आम आदमी पार्टी ने दी चेतावनी
विधायक के बंगले में घुसने की कोशिश :महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं हाथों में बेशरम की झाड़ियां और फूल लेकर पैदल ही निकल पड़ीं. विधायक आकाश विजयवर्गीय के बंगले के निकली महिलाएं उनके बंगले में घुसने लगीं. इधर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने गेट बंद कर दिया. इन महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अंदर जाने नहीं दिया गया. इसके बाद ये बाहर ही कैलाश विजयवर्गीय के विरोध में नारे लगाने लगीं. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं.
विरोध जारी रहेगा :महिलाओं का कहना था कि आगे भी विरोध जारी रहेगा. कांग्रेस प्रवक्ता अपराजिता पांडे ने कहा कि इस बयान का विरोध जारी रहेगा. बता दें कि जब महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता आकाश विजयवर्गीय के सरकारी आवास पर बेशरम की झाड़िया और फूल देने पहुंची थीं, उस समय वह बंगले पर मौजूद नहीं थे. बता दें कि हनुमान जन्म उत्सव के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था. जो लगातार वायरल भी हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि आजकल लड़कियां इस तरह के कपड़े पहनकर निकलती हैं कि मन करता है कि कार से उतर कर उन्हें 2-4 लगाए जाएं. वह पूरी की पूरी सूर्पणखा लगती हैं.
आम आदमी पार्टी ने दी चेतावनी :कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में आम आदमी पार्टी भी आ गई है. आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर ने कैलाश विजयवर्गीय को अपने बयान पर माफी मांगने की सलाह दी है. उनका कहना है कि बीजेपी के नेता लगातार इस तरह से महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, जिसका किसी को भी अधिकार नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय माफी नहीं मांगेंगे तो आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.