मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM On Patna Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर शिवराज का तंज, बोले-सुना है पटना में फिर चढ़ी है काठ की हांडी - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

बिहार के पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं पटना में हुई इस बैठक को लेकर सीएम शिवराज ने तंज कसा है. (Shivraj Tweet on Patna Meeting)

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Jun 23, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:38 PM IST

भोपाल। बिहार के पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज ने निशाना साधा है. सीएम शिवराज के निशाने पर इस वक्त कांग्रेस तो है ही, लेकिन पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर भी शिवराज ने तंज कसा है. दरअसल मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में शुक्रवार को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. (Shivraj Tweet on Patna Meeting)

पटना बैठक पर सीएम का तंज: सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है. इससे पहले भी सीएम शिवराज ने विपक्ष पर मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में है. उनके प्रति श्रद्धा, विश्वास और प्रेम तीनों है. उनकी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष इकठ्ठा हो रहा है. (Shivraj Slams on Patna Meeting)

पीएम की लोकप्रियता से डरा विपक्ष:सीएम ने कहा जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं. बाढ़ का पानी नीचे दिखता है तो पेड़ के ऊपर आपको कई लोग मिलेंगे, इंसान और जीव सब पेड़ पर बैठ जाते हैं. वहीं प्रधानमंत्री के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि इस बाढ़ के समय बाकी लोग जो पेड़ पर बैठते हैं, वह शांति से बैठते हैं ताकि बाढ़ उतर जाए, लेकिन ये तो बाढ़ के समय भी लड़ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक: पटना में हुई इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेता पहुंचे. यह बैठक करीब 4 घंटे चली. इस बैठक में 15 दलों के नेता मौजूद रहे. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर चर्चा हुई, लेकिन फैसला अभी नहीं हुआ है.. साथ ही केंद्र के अध्यादेश, सीट बंटवारे और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई. बता दें अब अगली बैठक शिमला में होगी. (Opposition Parties Meeting in Patna)

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details