प्रदेश में छपाक फिल्म के टैक्स फ्री होने का विपक्ष कर रहा विरोध - Chief Minister Kamal Nath
प्रदेश में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जाताई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जब प्रदेश सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली है तो फिर छपाक फिल्म को टैक्स फ्री क्यों किया जा रहा है.
भोपाल। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के एमपी में दीपिका की फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है, साथ ही सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध कर रहा है.
प्रदेश में छपाक को टैक्स फ्री करने पर नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति
विपक्ष का मानना है कि जब सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली है, तो फिर दीपिका पादुकोण की फिल्म को टैक्स फ्री क्यों किया जा रहा है. प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रदेश की 31 हजार बेटियों को मिलने वाली 51 हजार रुपए की राशि आज तक नहीं मिली है और उसके लिए सरकार के खजाने में पैसे नहीं हैं. वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू में जाकर 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' वाली गैंग का समर्थन कर रही है, उनसे मिलने के लिए जा रही हैं, उनकी फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए सरकार के पास पैसा है.