ई-टेंडर घोटाला: माइलस्टोन कंपनी के संचालक मनीष खरे को कोर्ट ने 22 जून तक भेजा जेल - ईओडब्ल्यू
ई-टेंडर घोटाले में माइलस्टोन कंपनी के संचालक मनीष खरे को कोर्ट ने 22 जून तक के लिए जेल भेज दिया है.
ई-टेंडर घोटाला
भोपाल| ई-टेंडर घोटाले में माइलस्टोन कंपनी के संचालक मनीष खरे को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद उसे 22 जून तक जेल भेज दिया है. इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम मनीष खरे को तीन बार पुलिस रिमांड ले चुकी है, इस दौरान आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई थी. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
- ई-टेंडर घोटाले में EOW के हाथ लगे माइलस्टोन कंपनी के संचालक मनीष खरे को कोर्ट ने 22 जून तक के लिए जेल भेज दिया है.
- EOW की टीम मनीष खरे को तीन बार पुलिस रिमांड ले चुकी है. इस दौरान उससे पूछताछ भी की गई.
- पूछताछ के दौरान मनीष खरे ने EOW के सामने ई टेंडर घोटाले से जुड़े कई राज उगले हैं.
- ई-टेंडर घोटाले में हुए खुलासों के बाद EOW अब सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
- मनीष खरे से की गई पूछताछ के आधार पर EOW की टीम कुछ सरकारी अफसरों पर भी कार्रवाई कर सकती है.
- ई-टेंडर घोटाले में कार्रवाई करते हुए EOW कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर सकती है.