भोपाल: नूतन कॉलेज की पहल, छात्राओं के लिए शुरू किया ओपन जिम - मध्यप्रदेश न्यूज
छात्राओं की सेहत और तंदरुस्ती को ध्यान में रखते हुए शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम शुरू किया गया है
छात्राओं के लिए ओपन जिम
भोपाल। छात्राओं की सेहत और तंदरुस्ती को ध्यान में रखते हुए शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम शुरू किया गया है. यहां 11 अलग-अलग उपकरण लगाए गए हैं, जहां छात्राएं अपनी सुविधानुसार कसरत कर सकती हैं.
महाविद्यालय की प्रिंसिपल मंजुला शर्मा के मुताबिक खाली समय में जिम का प्रयोग करने से छात्राओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, जिससे वे स्वस्थ रहेंगी. उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने खाली समय का इस्तेमाल जिम में कसरत करते हुए कर रही हैं.
छात्राओं का कहना है कि इससे बेहतर खाली समय का कोई उपयोग हो ही नहीं सकता. मोबाइल फेसबुक या गपशप से बेहतर है कि हम अपनी सेहत पर काम करें. दोस्तों के साथ यहां कसरत करने से एक रुटीन भी बना रहेगा.बता दें कि ये शहर का पहला महाविद्यालय है जिसमें छात्राओं के लिए मुफ्त ओपन जिम बनाया गया है. शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम लगभग आठ लाख रुपये की कीमत से तैयार हुआ है, जिसमें एयर वॉकर सेट अप, स्टेशन एयर शो इन लेग प्रेस, पुल चेयर जैसे कई उपकरण मौजूद हैं.