मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में तीन विभाग की ओपीडी शुरू, अव्यवस्थाओं को देख चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जताई नाराजगी - विश्वास सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण

सोमवार को हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग को शुरू कर दिया गया है. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे. यहां अव्यवस्थाओं को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Feb 21, 2022, 5:14 PM IST

भोपाल।हमीदिया अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग में तीन विभागों की ओपीडी शुरू हो गई है. इसका निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अव्यवस्थाओं को देख अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की. इधर, ओपीडी में पहुंची महिलाएं बच्चों को हाथ में लेकर बोलीं कि ओपीडी के लिए यहां पर आना पड़ रहा है, जबकि भर्ती और दवाई के लिए दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ रहा है. इसके चलते परेशान हो गए हैं. (hamidia hospital new building)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

जल्दबाजी में शिफ्ट की बिल्डिंग
करोड़ों की लागत से बन रहे हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग को जल्दबाजी में शिफ्ट कर दिया गया है. हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिशु रोग, ऑर्थो और ईएनटी की ओपीडी को सोमवार से शुरू किया गया है. 11 मंजिला इमारत की इस बिल्डिंगों को इतनी जल्दबाजी में शुरू किया गया कि सिर्फ डॉक्टरों के बैठने की व्यवस्था और ओपीडी के पर्चे की व्यवस्था के अलावा यहां कुछ भी नहीं है. (vishwas sarang inspect hamidia hospital bhopal)

ईटीवी भारत की टीम ने लिया जायजा
अस्पताल का ईटीवी भारत की टीम ने भी जायजा लिया. यहां पर्चा बनवाने आ रहीं महिलाएं खासी परेशान होती नजर आईं. इस नई बिल्डिंग में शिशु रोग विभाग की ओपीडी लगाई जा रही है, जबकि बच्चों को भर्ती करने से लेकर दवाएं देने के लिए दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ेगा. इसको लेकर शिशुओं के माता-पिता ने नाराजगी व्यक्त की. (bhopal hamidia hospital opd)

अस्पताल में मरीज परेशान

परिजन हुए परेशान
परिजनों का कहना था कि सुबह से कई बिल्डिंग में चक्कर लगाने के बाद यहां आकर पर्चा बना है. अब दवाई के लिए दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ रहा है. अगर बच्चा भर्ती होता है तो उसके लिए भी दूसरी बिल्डिंग में जाना पड़ेगा. (hamidia hospital infant ward)

व्यवस्थाओं को देखकर नाराज हुए मंत्री
ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नाराजगी व्यक्त की. सारंग का कहना है कि अभी ट्रायल के रूप में से शुरू किया जा रहा है. आगे पूरी व्यवस्थाओं के साथ ही शुरू किया जाएगा.

हमीदिया भ्रष्टाचार का हब ! बढ़ती डेडलाइन से 52 करोड़ तक बढ़ी लागत, कांग्रेस बोली अस्पताल बना करप्शन का अड्डा

हमीदिया की इस नई बिल्डिंग में 24 विभागों को शिफ्ट किया जाना है. इसमें से तीन विभाग की ओपीडी सोमवार से शुरू की गई है. ओपीडी के अलावा यहां अन्य सुविधाएं नहीं हैं. मरीज खासे परेशान हो रहे हैंं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details