मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो पर बस पलटी तो बाउंड्रीवाल में जा घुसी कार, फिर भी लोग सलामत - एक्सीडेंट

भोपाल में दो भीषण सड़क हादसे हो गए, जहां एक मिनी बस ऑटो पर पलट गई तो वहीं एक कार हॉस्पिटल की बाउंड्री में जा घुसी.

accident

By

Published : Mar 22, 2019, 2:15 PM IST

भोपाल। भोपाल में आज सुबह अलग-अलग क्षेत्रो में दो हादसे हुए हैं. पहला हादसा मंडीदीप में हुआ जहां मिनी बस ऑटो पर पलट गई तो दूसरा हादसा जेपी अस्पताल के पास हुआ है जहां तेज रफ्तार लग्जरी कार हॉस्पिटल की बाउंड्री में जा घुसी. गनीमत रही कि दोनों ही हादसों में किसी को भी गंभीर चोटें नही आई है.

सड़क दुर्घटना

पहले हादसा मंडीदीप से भोपाल चलने वाली मिनी बस ने चेतक ब्रिज के पास सड़क के किनारे खड़े ऑटो रिक्शा को चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मिनी बस काफी तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया. जिससे तेज़ रफ़्तार मिनी बस ने ऑटो को टक्कर मारते हुए पलट गई. बस में सवार छह युवकों को हल्की चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

सूचना मिलते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी बस चालक को हिरासत में लिया, फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. लिंक रोड नंबर एक पर एक तेज़ रफ़्तार लग्जरी कार जेपी अस्पताल की बाउंड्रीवॉल में जा घुसी, हादसे में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है.

दोनों ही हादसों में गनीमत रही कि कार में सवार ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि कार में सवार राजेश पांडे नाम का शख्स नशे में धुत था जिसके चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details