भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग हर हिस्से को बारिश ने तर-बतर कर दिया है. लेकिन अब भी प्रदेश का एक ऐसा जिला है, इसके अलावा सभी जगह बारिश सामान्य या सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 'राज्य के 16 जिलों में एक जून से 29 अगस्त की स्थिति में सामान्य से 20 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है. वहीं 34 जिले ऐसे हैं, जिनमें 29 अगस्त तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. लेकिन सिर्फ मंदसौर ही एक ऐसा जिला है, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
यहां हुई 20 फीसदी से ज्यादा बारिश
राज्य में छिंदवाड़ा, सिवनी, सिंगरौली, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, बड़वानी, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा और अशोकनगर में सामान्य से 20 फीसदी ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है.