नासिक।देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस के उपलक्ष्य में इस बार ईटीवी भारत देशभर 'बालवीरों' से पाठकों को रूबरू करवा रहा है. आज हम नासिक की 5 साल की बालवीर से आपको मिलवाते है. महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाली पर्वतारोही अरणा इप्पर ने 5 साल की उम्र में मलंग गढ़ किले को फतह कर लिया. पढ़िए पांच साल की इस बालवीर की कहानी...
पांच साल की पर्वतारोही ने जीता किला
नासिक की रहने वाली अरणा इप्पर ने पांच साल की उम्र में मलंग गढ़ किले पर रस्सी के सहारे चढ़ गई. इस दौरान अरणा ने रैंपलिंग और पोलक्रॉसिंग भी की. इसके साथ ही सबसे कम उम्र में मलंग गढ़ किले पर चढ़ने वाली अरणा पहली बालवीर बन गई है. इस किले पर चढ़ने वाले अच्छे-अच्छे पर्वतारोहियों के पसीने छुट गए, लेकिन अरणा ने इस मलंग गढ़ किले को फतह कर इतिहास रच दिया. अरणा के साथ इस चढ़ाई में उसके पापा के साथ-साथ कई अन्य लोग भी थे.
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने नवाब मलिक को मानहानि का नोटिस भेजा
अरणा ने तीन किलों पर की चढ़ाई
अरणा का कहना है कि मलंग गढ़ किले पर चढ़ाई के दौरान कई रुकावटें आई, लेकिन उसने इन रुकावटों को पार करते हुए चढ़ाई पूरी की. अरणा ने बताया कि मलंग गढ़ से पहले वह दो किलों हरिश्चंद्र गढ़, रामशेज किले पर भी चढ़ाई कर चुकी है. यह उसका तीसरा ट्रैक था. इसी के साथ अरणा चंभर गुफाओं का दौरा भी कर चुकी है. अरणा के इस पराक्रम की तारीफ हर कोई कर रहा है.