मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में सीरो सर्वे के पहले दिन केवल 5 की हो सकी सैंपलिंग, 8 दिनों तक चलेगा ये काम - first day of sero survey in Bhopal

शहर में आज से कोरोना एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरु किया गया है. जहां पहले दिन 40 लोगों की लिस्ट में केवल 5 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

First day of sero survey in Bhopal
कोरोना एंटीबॉडी सीरो सर्वे का पहला दिन, 5 सैंपलो की जांच

By

Published : Sep 8, 2020, 1:16 AM IST

भोपाल। राजधानी में सोमवार से शुरू हुए कोरोना एंटीबॉडी सीरो सर्वे के पहले दिन टीम ने शहर के वार्ड 54 और 52 में जाकर सैंपलिंग की. पहले दिन की सैंपलिंग के लिए 40 लोगों की लिस्ट बनाई गई थी, जिनमें से केवल 5 लोगों की ही सैंपलिंग आज की जा सकी.

प्रशासन के मुताबिक इस सर्वे के परिणाम से यह पता चलेगा कि कोरोनावायरस के खिलाफ कितने लोगों में एंटीबॉडी बन गए हैं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सर्वे के बाद यह पता चल सकेगा कि ऐसे कितने लोग हैं, जिनको कोरोना वायरस के बिना किसी लक्ष्ण और बिना जांच हुए उनमें एंटीबॉडी तैयार हो गई है. इसे ही हार्ड इम्यूनिटी कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति के बीमार हुए बिना ही उसके शरीर में बीमारी के प्रति वायरस से लड़कर एंटीबॉडी तैयार करने की क्षमता पैदा होती है.

यदि शहर में 50% से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह माना जाएगा कि कोरोना को हराने में भोपाल एक पायदान और आगे बढ़ गया है और कम्युनिटी स्प्रेड पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेता है. भोपाल में यह सर्वे लगातार 8 दिनों तक चलेगा, जिसमें लगभग 7500 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जाने की योजना तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details