मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू - Admission in technical educational institutions Start

कोरोना काल के बीच मंगलवार से तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु की जा रही है. छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया जाएगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 18, 2020, 11:15 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार शासकीय कामकाज के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है. आज से तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जिसकी तैयारियां भी कॉलेजों के द्वारा कर ली गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष छात्र-छात्राओं को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सहायता केंद्र पर उपस्थित नहीं होना पड़ेगा, दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया जाएगा.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया, ताकि ऑनलाइन प्रक्रिया से ही सारी व्यवस्थाएं संपन्न हो सकें, यदि कॉलेजों में इस व्यवस्था को शुरू करते तो काफी भीड़ भाड़ हो सकती थी और ऐसी स्थिति में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता. ऑनलाइन व्यवस्था से छात्र-छात्राएं घर बैठे ही अपनी प्रवेश प्रक्रिया और दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे. अभ्यार्थियों की ओर से पंजीयन के समय दी गई जानकारी को अपलोड किए गए दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाइन सत्यापन की व्यवस्था की गई है.

नॉन पीपीटी डिप्लोमा, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीई /बीटेक (अंशकालिक), एमबीए, एमसीए, एकलव्य/ अंबेडकर योजना के तहत डिप्लोमा की प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. कॉलेजों की शुल्क की जानकारी भी यहां उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा एनआरआई (बीई- बीटेक/ बी आर्क) के लिए 5 सितंबर, बीई / बीटेक ( पूर्णकालिक ) के लिए 10 सितंबर, एमबीए ( पूर्णकालिक / अंशकालिक), एमसीए के लिए 15 सितंबर, बीआर्क, एम फार्मेसी, एमई / एमटेक की काउंसलिंग 16 सितंबर , इंजीनियरिंग डिप्लोमा, लेटरल एंट्री (बीई /बी फार्मेसी) के लिए 17 से 21 सितंबर को काउंसलिंग की जाएगी. 1 अक्टूबर को एम आर्क के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details