भोपाल। मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 01 मई से 31 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है. फिलहाल सिर्फ 10वीं और 12वीं बोर्ड की क्लासेस ही ऑनलाइन संचालित होगी. भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश जारी किया है.
बोर्ड परीक्षा के अलावा सभी ऑनलाइन क्लास पर रोक
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. यह निर्णय सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल या किसी भी बोर्ड से संबद्ध मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों पर लागू होगा. प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 31 मई तक संचालित नही होंगी. इस आदेश में शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा 30 जुलाई 2020 के आदेश का भी हवाला दिया है जिस आदेश से पूरे प्रदेश में ऑनलाइन क्लासेस की परमिशन जारी की गई थी परंतु अब 1 मई 2021 से यह आदेश मान्य नहीं होगा.