भोपाल।राजधानी पुलिस ने अपनी भोपाल पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट का एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया है. भोपाल का पुलिस प्रशासन इस वीडियो के जरिए लोगों ज्यादा से ज्यादा भोपाल पुलिस की वेबसाइट से जुड़ने और रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. भोपाल पुलिस की वेबसाइट में खास तौर पर वरिष्ठ नागरिक की देखभाल और सूने मकानों की जानकारी दी जा सकती है.
अगर आपकी चिंता भी हो बड़ी तो भोपाल पुलिस से जोड़ें कड़ी, वीडियो जारी कर की ये अपील
राजधानी पुलिस ने भोपाल पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट में अपडेट कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस लोगों से ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने की अपील कर रही है.
कोरोना काल में भोपाल पुलिस ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन काम करने की कोशिश कर रही है. जिसको लेकर भोपाल पुलिस ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है और इसके प्रचार प्रसार के लिए एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें जनता से अपील की जा रही है कि वह इस वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं.
भोपाल पुलिस डॉट कॉम पर घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिनकी देखभाल पुलिस करेगी. इसके अलावा सूने मकानों की भी जानकारी जनता इस वेबसाइट पर दे सकती है. इसके अलावा मोबाइल गुम होने और होटल लॉज में रुकने वाले लोगों के साथ-साथ किरायेदारों की जानकारी भी इस साइट पर दर्ज की जा सकती है. अपराध से निपटने के लिए राजधानी का ये प्रयास एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, लेकिन अब देखना होगा कि राजधानी भोपाल के निवासी इसमें पुलिस का कितना साथ देते हैं.