भोपाल| राजधानी के कमला नगर क्षेत्र में देर रात एक साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत , पुलिस कर रही मामले की जांच - bhopal news
राजधानी के कमला नगर इलाके में एक वर्षीय मासूम के डूबने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्ची बाहर खेल रही थी और उसकी मां काम से लौटे पति को खाना परोस रही थी, तभी हादसा हो गया.
सबरी नगर मल्टी निवासी विष्णु सेन एक सैलून की दुकान पर काम करते हैं. रात को काम से लौटने के बाद उनकी पत्नी उन्हें खाना देने जा रही थी. वहीं मौजूद मासूम संजना बाहर खेल रही थी. पड़ोसियों द्वारा मासूम को टब में गिरा देखा तो विष्णू को अवाज लगाई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक मामले में किसी प्रकार का कोई भी संदेह किसी के द्वारा व्यक्त नहीं किया गया हैं.