मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM आवास पर BJP की दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों से वन टू वन, जानें - पार्टी नेताओं ने क्या दिया फीडबैक और किए सवाल किए - उम्मीदवारों से वन टू वन

MP election 2023 भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार रात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संगठन के नेताओं के साथ दूसरी सूची के 39 प्रत्याशियों से वन टू वन किया. प्रत्याशियों से क्षेत्र में चुनौतियों को लेकर बात की गई. संगठन के नेताओं ने सर्वे में उनके विधानसभा क्षेत्र को लेकर मिले फीडबैक से अवगत कराया. उनसे तैयारियों समेत विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण के अलावा अन्य चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. One to one with candidates

One to one meeting with candidates
CM आवास पर BJP की दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों से वन टू वन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 12:07 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह ने प्रत्याशियों को भरोसा दिलाया कि जिनको टिकट मिले हैं, उन्हें नहीं बदला जाएगा. उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को भी कहा. वन टू वन में सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री निवास पर रात 8 बजे दूसरी सूची में घोषित 39 प्रत्याशियों को बुलाया गया. इन प्रत्याशियों को यहां आकर पता चला कि सीएम और संगठन नेता उनसे वन टू वन से चर्चा करेंगे. MP election 2023

हरेक प्रत्याशी से 15 मिनट तक चर्चा :हरेक प्रत्याशी को 5 से लेकर 15 मिनट तक का समय दिया गया. सूत्रों के मुताबिक सीएम और संगठन के नेता हर विधानसभा सीट का पूरा ब्यौरा लेकर बैठे थे. प्रत्याशी को विधानसभा सीट से मिले फीडबैक और सर्वे के बारे में बताया गया. संगठन ने उनसे पूछा कि अपने क्षेत्र में किन नेताओं की सभा चाहते हैं. चुनाव के समय उनका कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य कैसा है. किसकी नाराजगी समझ में आ रही है. इसके अलावा क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण और जातिगत गणित पर भी चर्चा की गई. One to one with candidates

ये खबरें भी पढ़ें...

बताया- क्या करना और नहीं करना :प्रत्याशियों से पूछा गया कि उनके सामने कांग्रेस का कौन संभावित प्रत्याशी हो सकता है. संगठन नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उनको मिले फीडबैक के बारे में भी बताया. प्रत्याशियों से कहा गया कि उन्हें हर कीमत पर जीत हासिल करनी है. इसके लिए संगठन से जिस तरह का सहयोग चाहिए हो, बताएं. इसके अलावा कुछ प्रत्याशियों को उनकी कमजोर कड़ी के बारे में बताते हुए उसे ठीक करने के लिए सुझाव भी दिए गए. वन टू वन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं दक्षिण जबलपुर सीट से प्रत्याशी राकेश सिंह समेत सभी प्रमुख प्रत्याशी मौजूद थे. इस मौके पर इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल एवं सतना से गणेश सिंह नहीं पहुंचे. One to one with candidates

ABOUT THE AUTHOR

...view details