भोपाल।सीएम शिवराज सिंह ने प्रत्याशियों को भरोसा दिलाया कि जिनको टिकट मिले हैं, उन्हें नहीं बदला जाएगा. उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने को भी कहा. वन टू वन में सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री निवास पर रात 8 बजे दूसरी सूची में घोषित 39 प्रत्याशियों को बुलाया गया. इन प्रत्याशियों को यहां आकर पता चला कि सीएम और संगठन नेता उनसे वन टू वन से चर्चा करेंगे. MP election 2023
हरेक प्रत्याशी से 15 मिनट तक चर्चा :हरेक प्रत्याशी को 5 से लेकर 15 मिनट तक का समय दिया गया. सूत्रों के मुताबिक सीएम और संगठन के नेता हर विधानसभा सीट का पूरा ब्यौरा लेकर बैठे थे. प्रत्याशी को विधानसभा सीट से मिले फीडबैक और सर्वे के बारे में बताया गया. संगठन ने उनसे पूछा कि अपने क्षेत्र में किन नेताओं की सभा चाहते हैं. चुनाव के समय उनका कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य कैसा है. किसकी नाराजगी समझ में आ रही है. इसके अलावा क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण और जातिगत गणित पर भी चर्चा की गई. One to one with candidates