भोपाल। एम्स में एक हजार लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) भी मौजूद रहे. इस प्लांट के माध्यम से एम्स के मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा कि एक समय कोविड में लोगों ने ऑक्सीजन की कमी को देखा और महसूस किया है. इस प्लांट के माध्यम से आने वाले समय में अब मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
ट्रॉमा, इमरजेंसी ब्लॉक को होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
मंत्री विश्वास सारंग और एम्स भोपाल अध्यक्ष प्रो. वायके गुप्ता ने पीएसए प्लांट यानी ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का उद्घाटन एम्स परिसर में किया. अब एम्स भोपाल में ऑक्सीजन संसाधनों को मजबूत किया जाएगा. प्लांट एक हजार लीटर क्षमता का है, जो ट्रॉमा और इमरजेंसी ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा.