भोपाल। राजधानी में 24 घंटे में एक युवती के साथ दुष्कर्म और दो नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे. उसके हिसाब से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि, युवतियों और नाबालिग बच्चियों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
दोबारा शादी कर किया दुष्कर्म
हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले युवक ने युवती के साथ बकायदा मंदिर में जाकर शादी की. उसके बाद उससे शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने कहा कि वह उसे बाद में अपने साथ ले जायेगा, लेकिन बाद में युवती को पता चला कि युवक ने धोखे में रखकर उससे शादी की. उसकी एक शादी पहले भी हो चुकी है, जिसके बाद युवती ने थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
भोपाल में सुरक्षित नहीं महिलाएं! 24 घंटे में दो नाबालिग से छेड़छाड़, महिला से रेप - जहांगीराबाद थाना क्षेत्र
राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर एक युवती के साथ रेप और दो नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, युवती की पहचान युवक से उसकी सहेली के माध्यम से हुई थी. युवक उसकी सहेली का कजिन भाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
नाबालिग के साथ ममेरे भाई ने की छेड़छाड़
छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ ममेरे भाई द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वहीं मामी पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने नाना-नानी के घर आई हुई थी. उसी दौरान घर में मामूली विवाद चल रहा था. ये देख नाबालिग अपने दूसरे मामा के घर चली गई. इसके बाद रात में जब वह अपने एक और मामा के घर आई, तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
जहांगीराबाद में भी नाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चलती राह में युवक ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया. उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.