मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों के मामूली विवाद में एक शख्स की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजधानी भोपाल के कजलीखेड़ा गांव में खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच मामूली विवाद में दोनों के परिजन शामिल हो गए, और फिर विवाद इतना बढ़ गया एक कि खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है.

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2020, 7:13 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कजलीखेड़ा गांव में खेलने के दौरान दो बच्चों का आपस में विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया की इसमें दोनों बच्चों के परिजन भी शामिल हो गए. और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. और इस खूनी संघर्ष में मोहम्मद अफकार नामक शख्स के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद घायल का पिछले 6 दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.

एक शख्स की हत्या

बता दें कि कजली खेड़ा गांव में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, ये घटना 8 जून की बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब घायल शख्स की मौत के बाद एफआईआर में हत्या की धाराएं बढ़ा दी गई हैं.

वहीं मोहम्मद अफकार की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है, पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के मुताबिक तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एमपी नगर के पास नारियल का ठेला लगाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details