भोपाल। बैरसिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो वाहनों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. घटना बैरसिया थाना क्षेत्र के गुरूकुल कॉलेज के पास की है.
ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल
बैरसिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ट्रक और पिकअप की भिड़ंत
हादसा उस वक्त हुआ, जब एक पिकअप वाहन राजस्थान से केले लेकर आ रहा था. इसी दौरान ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पातल भेजा और वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कराया. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन के आगे का हिस्सा चरमरा गया. वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा भी डैमेज हो गया है.