मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार, 2 फरार - bhopal news

राजधानी भोपाल में बीती रात पुलिस पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश की जा रही है, साथ ही पुलिस इन तीनों आरोपियों की हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

One of the three accused who attacked the police was arrested
पुलिस पर हमला करने वाले तीन में से एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 7:49 PM IST

भोपाल। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं अपने परिवार से दूर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. ताकी सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. पुलिस प्रशासन कड़ी धूप में भी लोगों के लिए तैनात है. ताकि कोई बेवजह घरों से बाहर न निकले. यह सभी कोरोना योद्धा के रुप में देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं, अपनी जान की परवाह किए बिना यह योद्धा काम कर रहे हैं.

वहीं कुछ लोग पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में बीती रात पुलिस पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक को गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश की जा रही है, साथ ही पुलिस इन तीनों आरोपियों की हिस्ट्री भी खंगाल रही है.

राजधानी भोपाल में बीती रात लगभग 12 बजे तीन पुलिसकर्मियों पर आरोपियों ने हमला कर दिया था. बता दें कि हमीदिया हॉस्पिटल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तीनों आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर गदर मचा रखा था, जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कोहेफिजा पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर तीनों आरोपियों ने मारपीट की जिसमें एक पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ लूट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही फरार हुए अन्य दो आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.

पुलिस दावा कर रही है कि फरार हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिसमें यह देखा जाएगा की इससे पहले भी इनपर कितने मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details