भोपाल। शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक माह की नवजात बच्ची का शव पानी की टंकी में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना बुधवार सुबह की है, बताया जा रहा है कि अचानक बच्ची घर से गायब हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने बच्ची को छत पर जाकर तलाशा. जहां बच्ची का शव 500 लीटर की पानी की टंकी में मिला. पानी की टंकी का ढक्कन उपर से बंद था. जिसके बाद परिजन बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
पानी की टंकी में मिला मासूम का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - भोपाल पुलिस
राजधानी भोपाल के खजूरी क्षेत्र में एक माह की नवजात बच्ची का शव पानी की टंकी में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
एएसपी दिनेश कुमार कौशल
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. लेकिन जिस तरह से नवजात शव संदिग्ध हालात में पानी की टंकी में मिला है. उससे इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ में जुटी है.