मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना से मृतक के परिजनों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये, सीएम ने किया ऐलान

By

Published : May 20, 2021, 9:37 PM IST

Updated : May 20, 2021, 10:42 PM IST

शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले मृतकों को परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.

CM Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

भोपाल।कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में अब तक 7315 मरीजों की मौत हो गई है, जिसे देखते हुए शिवराज सरकार ने मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

जानकारी देते सीएम शिवराज सिंह चौहान.

कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या-क्या होगा Unlock! शादियों को लेकर सरकार करेगी बड़ा फैसला

बता दें कि प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को ही प्रदेश भर में 88 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 4952 नए पॉजिटिव मरीज मिले. अब तक 7315 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में सरकार का मृतकों की परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान परिजनों के लिए राहत भरा है.

Last Updated : May 20, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details