भोपाल।कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर में अब तक 7315 मरीजों की मौत हो गई है, जिसे देखते हुए शिवराज सरकार ने मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उन्हें राज्य सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
कोरोना से मृतक के परिजनों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये, सीएम ने किया ऐलान - शिवराज सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले मृतकों को परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.
शिवराज सिंह चौहान
बता दें कि प्रदेश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को ही प्रदेश भर में 88 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 4952 नए पॉजिटिव मरीज मिले. अब तक 7315 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में सरकार का मृतकों की परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान परिजनों के लिए राहत भरा है.
Last Updated : May 20, 2021, 10:42 PM IST