मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम साहब का अनुमान! अप्रैल अंत तक हो सकते हैं एक लाख केस - भोपाल न्यूज

एमपी के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर शनिवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक को संबोधित किया. यहां सीएम ने कहा कि राज्य में जल्द ही कोरोना के एक लाख केस हो सकते हैं.

cm shivraj singh chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 10, 2021, 5:42 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में आने वाले समय में एक लाख कोरोना मरीज होने की संभावना जताई. शनिवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीएम ने कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अप्रैल अंत तक एक्टिव केस एक लाख होने का अनुमान है. इसे हम रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

बिंदूवार समझें क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में क्या बोले सीएम

  • हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं.
  • ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी हो रही है.
  • ऑक्सीजन को लेकर केंद्र से हमने चर्चा की है.
  • ऑक्सीजन पर नजर बनाये रखने के लिए एक कमेटी बनाई गई है.
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो चुकी है.
  • रेमडेसिविर के सराकर ने एक लाख इंजेक्शन मंगाये हैं.
  • रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों से प्राइवेट अस्पताल को भी जोड़ा गया है.
  • राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से जल्द 350 वेंटिलेटर भी मिलेंगे.
  • अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मास्क जरूर लगाएं.
  • केंद्र सरकार से चर्चा के बाद भिलाई से भी ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है.
  • राज्य सरकार को मिल रही 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन.
  • राज्य में नहीं आने देंगे ऑक्सीजन की कमी.
  • राज्य में बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details