भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, रोजाना कोरोना जांच रिपोर्ट में कई पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं आज 140 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, जिससे अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है.
भोपाल : रोज टूट रहा संक्रमण का रिकॉर्ड, आज मिले 140 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भोपाल में आज 140 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
कोरोना जांच रिपोर्ट में आज सबसे ज्यादा आठ पॉजिटिव मरीज गांधी मेडिकल कॉलेज और उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से मिले हैं. इसके अलावा शहर के करौंद स्थित गीत ग्रीन्स कॉलोनी से एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाइ गए है. वहीं शहर के छोला, बुधवारा, ऐशबाग, गौतम नगर, अशोका गार्डन, विजय नगर, चांदबड़, शाहजहांनाबाद, अयोध्या नगर, शाहपुरा, गोविंदपुरा, इतवारा समेत अलग-अलग क्षेत्रों से संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 39 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. ठीक होने वालों में 70 साल की उम्र से लेकर 15 साल के बच्चे भी शामिल हैं.