भोपाल। राजधानी भोपाल से कोलार थाना क्षेत्र स्थित झुग्गी में आग लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि दो झुलस गए हैं.बताया जा रहा है कि झुग्गी में करंट फैलने से आग लगी है. करंट और आग की चपेट में आने से दो पुरुष एक महिला की मौत हो गई है.
आग लगने का कारण करंट फैलना बताया जा रहा है. एक बच्ची समेत दो लोग करंट की चपेट में आ गए. जहां एक की मौत हो गई. जबकि दो झुलस गए हैं. मामले में पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.