मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड महादेव यात्रा में MP के एक श्रद्धालु की मौत, थाचडू की चढ़ाई चढ़ते वक्त ग्लेशियर से फिसलने से गवांई जान - एमपी के श्रद्धालु की मौत

हिमाचल प्रदेश में 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन दुखद है कि यात्रा के पहले ही दिन एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कैंप थाचडू की खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमर मोईदे निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है. (Shrikhand Mahadev Yatra 2023)

Shrikhand Mahadev Yatra
श्रीखंड महादेव यात्रा

By

Published : Jul 8, 2023, 11:48 AM IST

रामपुर/भोपाल।हिमाचल प्रदेश में सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा की आधिकारिक रूप से 7 जुलाई से शुरू हो गई. बीते दिन पहले दिन श्रद्धालुओं का जत्था श्रीखंड महादेव के लिए रवाना हुआ था. जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेस कैंप सिंहगाड से पहले कैंप थाचडू की खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमर मोईदे (33 वर्ष) के रूप में हुई है. संभावना है कि रेस्क्यू टीम शव को लेकर निरमंडल अस्पताल आज शाम पहुंचेगी, जहां शव का पोस्टर्माटम किया जाएगा.

धार्मिक यात्राओं में सबसे कठिन मानी जानी वाली श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक रूप से 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन एक श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु की बेस कैंप सिंहगाड से पहले कैंप थाचडू की खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अमर मोईदे के रूप में हुई है.

बिना जानकारी लोग कर रहे यात्रा: एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा. वहीं, यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रशासन की जानकारी के बगैर करीब 5 हजार लोग यात्रा कर लौट चुके हैं. इस दौरान भी एक युवक की मौत पार्वती बाग से आगे ग्लेशियर पर फिसलने के कारण हो गई थी. जबकि टेंट लगाने वाले एक स्थानीय निवासी की मौत बीते सप्ताह भीम डवारी में हुई थी.

Also Read

इस यात्रा के दौरान अब तक 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से लापरवाही न बरतने कि भी अपील की है. मेडिकल चेकअप के बाद ही नियमानुसार यात्रा पर जाने की सलाह दी. ताकि किसी तरह के की अप्रिय घटना और हादसा न हो.

जोखिम भरी यात्रा: गौरतलब है कि इस बार श्रीखंड यात्रा मार्ग पर पहले से कई गुणा ज्यादा जोखिम भरा है. अत्यधिक बर्फ और ग्लेशियर के कारण रूट नैनसरोवर होते हुए बंद है. पार्वती बाग से ही सीधा श्रीखंड महादेव के लिए ग्लेशियर पर सीधी खड़ी चढ़ाई चढ़ने को श्रद्धालु मजबूर हैं. ऐसे में पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा 7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details