मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में अभी तक एक करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन: प्रभुराम चौधरी - एमपी में वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण काटजू अस्पताल का काम थोड़ा धीरे हुआ है.

Prabhuram Chaudhary
प्रभुराम चौधरी

By

Published : May 24, 2021, 9:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दी. काटजू अस्पताल के नव निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में 50 बिस्तर आईसीयू के तो डेढ़ सौ बिस्तर ऑक्सीजन के रखे जाएंगे. कोविड-19 के कारण अस्पताल का काम थोड़ा धीरे हुआ है, लेकिन उसकी रफ्तार में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी.

कई वर्षों से चल रहा है काटजू अस्पताल का जीर्णोद्धार
न्यू मार्केट में स्थित साउथ टीटी नगर में काटजू अस्पताल का जीर्णोद्धार पिछले कई वर्षों से चल रहा है. ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसका निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री ने यहां निर्मित ऑपरेशन थिएटर से लेकर आईसीयू वार्ड और ऑक्सीजन वार्डों को भी देगा. साथ ही अधिकारियों को इसके कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

लॉकडाउन के चलते काम में हुई देरी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की इंडिया केयर के सहयोग से इस अस्पताल को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. कोविड-19 के चलते अस्पताल के बनने में थोड़ा समय लगा है और लॉकडाउन के चलते भी सामान समय पर नहीं पहुंच पाया. ऐसे में जैसे ही लॉकडाउन खुलना शुरू होगा, वैसे ही धीरे-धीरे इसके काम में तेजी लाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू के 50 बेड होंगे, जबकि डेढ़ सौ बेड ऑक्सीजन के मरीजों के लिए रखे जाएंगे. इस अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित किया जाना निश्चित किया गया है.

MP में कोरोना टीका लगवाने वाले पहले मंत्री बने प्रभुराम चौधरी

इधर, वैक्सीनेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना था कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है. कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी. जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप आना शुरू होगी वैसे-वैसे सभी को यह लगाई जाएगी. इसके लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से भी बात की जा रही है. प्रभु राम चौधरी के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी तक एक करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जो सकारात्मक परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details