भोपाल। राजधानी भोपाल की तलैया पुलिस ने बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान लोगों को यूपी बिहार छोड़ने वाले गिरोह की पकड़ी गई गाड़ी के फरार ड्राइवर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस पूछताछ में पाया कि इस मामले में पूर्व जज का बेटा और एक एसआई का भाई शामिल है. उसके साथ एक अन्य आरोपी है, इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं.
फर्जीवाड़ा कर लोगों को बिहार-यूपी छोड़ने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार - etv bharat news
भोपाल में बीते फर्जी तरीके से लॉकडाउन के दौरान लोगों को यूपी बिहार छोड़ने वाला एक गिरोह सामने आया था. इसी मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि तलैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एसडीएम की फर्जी सील और कागजात बनाकर लोगों को मध्यप्रदेश से लॉकडाउन के दौरान उत्तरप्रदेश और बिहार छोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. गिरोह इससे पहले तीन बार लोगों को यूपी-बिहार छोड़ चुका था. ये शातिर गिरोह इस काम के एवज में मोटी रकम वसूलता था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.